Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 12-13 साल के तीन बच्चे एक लड़का और दो लड़कियां एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि पहले वे गले मिलते हैं, फिर लड़का एक लड़की को किस करता है और उसे गोद में उठा लेता है. इसी दौरान, एक पास के घर से एक व्यक्ति उन पर पानी फेंककर उन्हें वहां से जाने के लिए कहता है. जब बच्चे नहीं मानते, तो वह व्यक्ति गुस्से में आकर उन पर जूता भी फेंकता है और डांटता है. इसके बाद लड़कियां वहां से भाग जाती हैं, लेकिन लड़का अपनी स्कूटी लेने के लिए वापस आता है.
सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे बच्चों की अनुचित हरकत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके साथ और भी सख्ती से पेश आना चाहिए था. वहीं, कुछ लोग इसे समाज में बढ़ती अश्लीलता का संकेत मान रहे हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है कि आज के दौर में बच्चों पर सही मार्गदर्शन और शिक्षा की कमी है, जिससे वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. दूसरी ओर, कुछ लोगों को वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति द्वारा बच्चों पर पानी फेंकने और जूता मारने जैसी हरकतों पर भी आपत्ति है. उनका मानना है कि बच्चों को सही राह दिखाने के लिए उनके साथ हिंसा या दुर्व्यवहार करना गलत है.
बच्चों के मार्गदर्शन की जरूरत
यह घटना समाज में बढ़ते डिजिटल प्रभाव और बच्चों की स्वतंत्रता को लेकर बहस को भी जन्म दे रही है. जहां कुछ लोग इसे संस्कारों की गिरावट मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग माता-पिता और शिक्षकों से बच्चों को सही दिशा देने की अपील कर रहे हैं. बच्चों को नैतिक शिक्षा देना और उन्हें सही-गलत का ज्ञान कराना जरूरी है, ताकि वे अपने कार्यों के परिणाम को समझ सकें.
इस तरह के मामलों से यह स्पष्ट होता है कि बच्चों की परवरिश और शिक्षा में संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है. साथ ही, समाज को भी यह समझना होगा कि गलत व्यवहार को सुधारने के लिए हिंसा या अपमानजनक भाषा का सहारा लेना उचित नहीं है.
इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख और पुलिस DGP में कौन ज्यादा शक्तिशाली? जानें इनकी सैलरी
इसे भी पढ़ें: 17 से 21 फरवरी तक भारी बारिश-आंधी-तूफान हाई अलर्ट