26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल-बाल बची जान..! केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, Video हो रहा वायरल

Video Viral: चारधाम यात्रा के बीच शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. 6 यात्रियों की जान  बाल-बाल बची. केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को शनिवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में एक नेशनल हाईवे पर आपात स्थिति में उतारा गया. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह लोग सवार थे. लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

Video Viral: उत्तराखंड के केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को शनिवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में एक नेशनल हाईवे पर आपात स्थिति में उतारा गया. हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीर्थ यात्री और पायलट सुरक्षित हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में सिरसी के पास राजमार्ग पर उतारना पड़ा. सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर को सड़क पर उतारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बाल बाल बची छह लोगों की जान

वीडियो में देखा जा सकता है कि केस्ट्रेल एविएशन का हेलीकॉप्टर राजमार्ग के बीच में खड़ा है और यह रिहायशी इमारतों के बहुत करीब था. उसके टेल रोटर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. हेलीकॉप्टर भी लैंड करने के बाद काफी जर्क ले रहा था. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह लोग सवार थे और वे बाल-बाल बच गए. हालांकि लैंडिंग के दौरान पायलट मामूली रूप से घायल हो गया, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोगों ने हेलीकॉप्टर को हवा में असंतुलित होकर सड़क पर आपात स्थिति में उतरते हुए देखा, तो वे डर गए. केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस घटना से केदारनाथ मंदिर के लिए हेली शटल सेवा प्रभावित नहीं हुई है.

उड़ान भरने के बाद सामने आई समस्या

पुलिस ने सड़क मार्ग से केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे जहां हैं वहीं रुक जायें, क्योंकि राजमार्ग से हेलीकॉप्टर को हटाने में कुछ समय लग सकता है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि केस्ट्रेल एविएशन के एडब्ल्यू119 (रजिस्टर्ड. वीटी-आरएनके) हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन आर पी एस सोढ़ी थे. मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीपैड से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद पायलट को एक संदिग्ध समस्या की सूचना दी गई. जवाब में, उन्होंने हेलीपैड के निकट सड़क पर हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा.

सभी यात्री सुरक्षित

डीजीसीए ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पायलट को पीठ दर्द की शिकायत के कारण जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. शनिवार को हेलीकॉप्टर को ऐसे समय में आपात स्थिति में उतारा गया, जब लगभग एक महीने पहले आठ मई को गंगोत्री मंदिर जा रहा एक अन्य हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच महिलाओं और पायलट सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel