24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video Viral: होली के दिन हो गई उठा-पटक, सड़क पर दे दनादन… मारपीट करते लोगों का वीडियो हुआ वायरल

Video Viral: सोशल मीडिया पर होली के दौरान सड़क पर मारपीट छिड़ गई. लोग आपस में गुत्थम-गुत्था हो गए. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Video Viral: होली के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग आपस में भिड़े हुए हैं. मारपीट हो रही है. उठापटक चल रहा है. वीडियो में कुछ लोग आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने से लग रहा है कि सभी नशे में हैं. एक शख्स यह वीडियो बना रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो बनाने के साथ कमेंट्री भी कर रहा है. वो कह रहा है. ‘भाई देख लो.. ये है होली का क्लेश. यही होता है पीने के बाद.’

इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है उसके पीछे दे दनादन जारी है. लोग जमकर उठापटक कर रहे हैं. कोई किसी से कम नजर नहीं आ रहा है. इस बीच पीछे से पुलिस के सायरन की आवाज आ रही है. पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर लड़ने वाले लोग कुछ शांत होते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. होली के माहौल को इसी तरह के लोग खराब करते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था. बीच सड़क पर मारपीट करने वाले लोगों पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट किया कि “कोई क्लेश नहीं है ये लठ मार होली खेल रहे है यार, इसलिए कहते सावधान रहे होश में रहे क्योंकि त्यौहार कब लड़ाई में बदल जाए पता चलता है.” एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि “होली खेलने में क्लेश नहीं होता भांग पीने से होता है.”

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel