23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vijay Shah Remarks: कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले MP के मंत्री को गिरफ्तारी से राहत, HC में सुनवाई बंद

Vijay Shah Remarks: कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में फंसे मध्य प्रदेश के मंत्री बीजेपी नेता विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक के अपने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ा दिया है. साथ ही कोर्ट ने हाई कोर्ट में कार्यवाही बंद करने का निर्देश दिया है और एसआईटी से रिपोर्ट मांगी है.

Vijay Shah Remarks: सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए बीजेपी नेता और एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक के अपने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ा दिया. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के समक्ष लंबित कार्यवाही को भी बंद कर दिया क्योंकि शीर्ष अदालत इस मामले पर विचार कर रही है.

एसआईटी कर रही विजय शाह मामले की जांच

सुप्रीम कोर्ट ने डीआईजी पुलिस द्वारा प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट का अवलोकन किया जिसमें कहा गया है कि तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी गठित की गई थी और 21 मई को जांच शुरू हुई थी. एसआईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिक सामग्री एकत्र की गई है, गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच प्रारंभिक चरण में है.

सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई थी फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता विजय शाह की ‘भद्दी टिप्पणियों’ को लेकर उन्हें फटकार लगाई थी और माफी मांगने के उनके तरीके पर असंतोष भी जताया था.

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- ‘भाषाई गलती’ की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी को ‘भाषाई गलती’ बताते हुए मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है. शुक्रवार को विजय शाह ने ‘एक्स’ पर लिखित माफीनामा पोस्ट किया. पत्र में कहा, “कुछ दिन पहले पहलगाम में हुए भीषण नरसंहार से मैं बहुत दुखी और परेशान हूं. मेरे मन में हमेशा से अपने देश के लिए बहुत प्यार और भारतीय सेना के लिए सम्मान रहा है. मेरे द्वारा कहे गए शब्दों ने समुदाय, धर्म और देशवासियों को ठेस पहुंचाई है, यह मेरी भाषाई गलती थी.” उन्होंने आगे कहा, “मेरा इरादा किसी धर्म, जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का नहीं था. मैं भारतीय सेना, कर्नल सोफिया और सभी देशवासियों से अनजाने में कहे गए शब्दों के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं और एक बार फिर हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel