Vijay Shah Remarks: सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए बीजेपी नेता और एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक के अपने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ा दिया. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के समक्ष लंबित कार्यवाही को भी बंद कर दिया क्योंकि शीर्ष अदालत इस मामले पर विचार कर रही है.
एसआईटी कर रही विजय शाह मामले की जांच
सुप्रीम कोर्ट ने डीआईजी पुलिस द्वारा प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट का अवलोकन किया जिसमें कहा गया है कि तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी गठित की गई थी और 21 मई को जांच शुरू हुई थी. एसआईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिक सामग्री एकत्र की गई है, गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच प्रारंभिक चरण में है.
Supreme Court extends its interim order on stay on BJP minister Kunwar Vijay Shah's arrest for his remarks against Colonel Sofiya Qureshi, who had briefed the media about Operation Sindoor against Pakistan
— ANI (@ANI) May 28, 2025
SC also closes the proceedings pending before the Madhya Pradesh High… pic.twitter.com/YewVy21HYO
सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई थी फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता विजय शाह की ‘भद्दी टिप्पणियों’ को लेकर उन्हें फटकार लगाई थी और माफी मांगने के उनके तरीके पर असंतोष भी जताया था.
मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- ‘भाषाई गलती’ की
कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी को ‘भाषाई गलती’ बताते हुए मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है. शुक्रवार को विजय शाह ने ‘एक्स’ पर लिखित माफीनामा पोस्ट किया. पत्र में कहा, “कुछ दिन पहले पहलगाम में हुए भीषण नरसंहार से मैं बहुत दुखी और परेशान हूं. मेरे मन में हमेशा से अपने देश के लिए बहुत प्यार और भारतीय सेना के लिए सम्मान रहा है. मेरे द्वारा कहे गए शब्दों ने समुदाय, धर्म और देशवासियों को ठेस पहुंचाई है, यह मेरी भाषाई गलती थी.” उन्होंने आगे कहा, “मेरा इरादा किसी धर्म, जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का नहीं था. मैं भारतीय सेना, कर्नल सोफिया और सभी देशवासियों से अनजाने में कहे गए शब्दों के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं और एक बार फिर हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.”