Viral Video : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. जी हां…बारिश के मौसम में घर की सफाई करते वक्त एक व्यक्ति को प्लास्टिक के ड्रम में 100 से ज्यादा जहरीले सांप दिखे जिससे उसके होश उड़ गए. खबर जैसे ही फैली गांव के लोग दहशत में आ गए. तुरंत स्थानीय लोगों ने ‘सर्प मित्र’ और वन विभाग को सूचना दी. विशेषज्ञों की मदद से सभी सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और जंगल में छोड़ दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रम के अंदर रेंगते हुए कई सांप साफ नजर आ रहे हैं. देखें ये वायरल वीडियो.
शाहजहांपुर: एक घर से निकला सांपों का जखीरा, 100 से ज्यादा सांप मिले
— Ashish Paswan (@ashishpaswan0) June 4, 2025
थाना जलालाबाद क्षेत्र के मुड़िया कला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर से 100 से ज्यादा सांप निकले।
सांपों की इतनी बड़ी संख्या देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया। मामले की सूचना मिलने पर सपेरे… pic.twitter.com/sbE3sQQT49
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई सांपों को प्लास्टिक कंटेनर में रेंगते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों के अनुसार ये सांप जहरीले लग रहे थे और उनकी प्रजाति सामान्य सांपों से कुछ अलग दिखाई दे रही थी.
सांप मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Ashish Paswan @ashishpaswan0 नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–शाहजहांपुर: एक घर से निकला सांपों का जखीरा, 100 से ज्यादा सांप मिले. थाना जलालाबाद क्षेत्र के मुड़िया कला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर से 100 से ज्यादा सांप निकले. सांपों की इतनी बड़ी संख्या देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया. मामले की सूचना मिलने पर सपेरे बुलाए गए, जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद सांपों को पकड़ा. अब गांव में ये डर बना हुआ है कि कहीं आसपास के घरों में भी सांप न हों.