Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल होता रहता है. इसमें एक छोटे से बंदर के बच्चे को सब्जियां चुनकर साफ करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदर का छोटा बच्चा घर के रसोईघर में बैठा हुआ है. उसके सामने एक बड़े से बर्तन में बहुत सारा बीन्स रखा हुआ है. आस-पास कोई नहीं है. वह वहां अकेला बैठकर बर्तन से एक-एक करके बीन्स निकालकर उसे हाथों से साफ करता है. फिर उसे दो हिस्सों में तोड़कर दूसरे बर्तन में डालता है.
यदि कोई सब्जी खराब है तो उसे साइड में सफाई के साथ रख देता है. उसे इतनी रफ्तार में कार्य करते देख लगता है कि मानो वह रोजाना यह कार्य करता हो. वह इस काम में पूरा माहिर हो गया है. सोशल मीडिया पर बंदर के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए लोगों ने बंदर की समझदारी की तारीफ की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है.
Monkey snapping green beans: watch his face.
— Massimo (@Rainmaker1973) May 26, 2025
[📹 Gaitlyn Rae]pic.twitter.com/NS9AgdTeDR
यह भी पढ़े: Viral Video: हे भगवान मार डाला! चलती बाइक पर पत्नी ने पति को चप्पल से कूटा, देखें वीडियो