26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: लड़ रहे थे दो सांप, तीसरे ने मार दी एंट्री, तीनों में छिड़ गई भयंकर जंग, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क पर तीन सांप आपस में भिड़े हुए हैं. दो सांपों में भयंकर टक्कर हो रही है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तीन सांप आपस में गुंथे हुए है. तीनों में वर्चस्व की जंग हो रही है, या कुछ और चल रहा है, यह लोगों के लिए अजरज का विषय बना हुआ है. लेकिन, बीच सड़क पर तीन सांपों को ऐसे देखकर कई लोग चौंक गए. सोशल मीडिया पर इसपर खूब कमेंट आ रहे हैं.

रोड़ में ही भिड़ गए तीन कोबरा

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि बीच सड़क पर तीन सांपों में एक दूसरे से गुंथे हुए हैं. तीन एक दूसरे को हराने में लगे है. तीनों सांप आपस में रस्सी की तरह गूंथ गए हैं. एक दूसरे का सिर को जमीन पर गिराने की होड़ चल रही है. तीनों काफी खतरनाक सांप हैं. कई यूजर्स का कहना है कि यह जंग मादा सांप के लिए हो रही है.

एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं तीनों सांप

तीनों सांपों में से दो के बीच जबरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है. दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. काफी देर से दोनों सांप भिड़े हुए हैं. हालांकि बाद में तीसरा सांप भी इस जंग में शामिल हो जाता है. देखते ही देखते तीनों आपस में गुंथे नजर आते हैं. इस लड़ाई में कोई भी सांप एक दूसरे को काट नहीं रहा है. तीनों के बीच में एक तरह की प्रतिस्पर्धा चल रही है.

वर्चस्व की लड़ाई या मादा के लिए जंग

सांपों की यह प्रवृत्ति होती है. उनमें इलाके के वर्चस्व के लिए या मादा सांप के लिए इसी तरह की जंग होती है. ऐसी लड़ाई में जिसका सिर जमीन में झुक जाता है वो हारा हुआ माना जाता है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें भी ऐसा ही कुछ लग रहा है. सोशल मीडिया पर इन सांपों को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर सांपों की लड़ाई वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

यूजर्स ने किए कमेंट

कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है कि आखिर चल क्या रहा है. एक यूजर ने लिखा की मादा सांप के लिए तीनों कोबरा में लड़ाई चल रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा की सांपों की डांस पार्टी चल रही है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel