Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक भालू ग्रोसरी स्टोर के अंदर आ रहा है. धीरे-धीरे बिना आवाज किए स्टोर के अंदर आता है और पास रखे खाने को आराम से उठाकर वहां से वापस चला जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू शेल्फ पर रखा सामान उतारने की कोशिश कर रहा है.
लेकिन भालू के हाथ लगाते ही शेल्फ गिरने लगता है. भालू किसी तरह उसे संभालता है और एक भी चीज गिरने नहीं देता है. वहां रखे इतने सामान के बीच वह केवल एक सामान उठाता है और वहां से निकल जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. भालू के इस वीडियो को अभी तक 1.2 मिलियन लोगों ने देखा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है.
– was as gentle as possible 🐻 pic.twitter.com/tDOQymoAGq
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 14, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: हाथ-पैर हुआ पुराना, चेहरे पर इस तरह मेहंदी लगाने का आया जमाना, वीडियो वायरल