Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सांड रास्ते से जा रहा होता है. तभी उसकी नजर रास्ते के किनारे लगी स्कूटी पर पड़ती है. वह पहले इधर-उधर देखता है. इसके बाद जो वह करता है, उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा.
वीडियो में नजर आ रहा है कि सांड स्कूटी के पास जाता है और स्कूटी के खाली हिस्से में अपना सिर घुसा देता है. इसके बाद वह अपने सिर की मदद से चलाने लगता है. वह तेज रफ्तार से स्कूटी चलाते हुए कभी एक रास्ते से दूसरे रास्ते पर जाता है तो कभी दीवार से टकरा जाता है. लेकिन फिर भी वह हार नहीं मानता, वह बार-बार खड़ा होकर अपने सिर की मदद से स्कूटी चलाने की कोशिश में लगा रहता है. उसे देखकर साफ पता चलता है कि उसे इस काम में बड़ा मजा आ रहा है. रास्ते से गुजर रहे सभी लोग यह नजारा देखकर हैरानी में पड़ जाते हैं. यह पहली बार होगा जब किसी ने सांड को इस रूप में देखा गया होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: शादी के दिन दूल्हे को जलाते हुए दुल्हन का वीडियो वायरल!