Viral Video: चिम्पांजी को आपने चिड़ियाघर या जंगलों में उछल-कूद करते और पेड़ पर चढ़ते तो शायद कभी न कभी तो जरूर देखा होगा. लेकिन आपने क्या कभी किसी चिम्पांजी को इंसानों की तरह दांतों को ब्रश करते हुए देखा है? यदि नहीं, तो यह वायरल वीडियो आपको हैरान कर देगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिम्पांजी हाथों में ब्रश लेकर खड़ा है. वह खुद को आईने में देखते हुए आराम-आराम से दांतों को ब्रश कर रहा है. उसके ब्रश करने के अंदाज को देखकर लगता है कि वह चिम्पांजी नहीं बल्कि एक इंसान है.सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग खुद को चिम्पांजी की सराहना करने से रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को अब हजारों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़े: Viral Video : भोलेनाथ और बजरंगबली की मुलाकात! नाग को देखते ही बंदर ने सिर झुका लिया