Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते को रस्सी पकड़कर गड्ढे से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि तेज बारिश हो रही है और किसी घर के पास एक खाली जगह पर बड़ा सा गड्ढा खोदा गया है.
इसी बीच एक कुत्ता नजर आता है जो कि एक बड़े से गड्ढे में खड़ा दिख रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है कि जमीन को शायद किसी निर्माण के लिए खोदा गया है. गड्ढा पूरी तरह से काले रंग के प्लास्टिक से नीचे से ऊपर तक ढका हुआ है, जिसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो रहा है. हालांकि गड्ढे में ज्यादा पानी इकट्ठा नहीं हुआ है, इसलिए कुत्ता सुरक्षित है.
लेकिन प्लास्टिक बिछे होने के कारण कुत्ते का बार-बार पैर फिसल जाता है और वह नीचे गिर जाता है. वह बाहर आने की बार-बार कोशिश करता है, लेकिन नहीं आ पाता है. तभी कोई व्यक्ति कुत्ते के पास नीचे एक रस्सी फेंकता है. कुत्ता उस रस्सी को पकड़कर धीरे-धीरे किसी तरह ऊपर सुरक्षित आ जाता है.
यह भी पढ़े: Viral Video: जहां मन करे वहीं सो जाओ! कपल ने कपड़ों में जोड़ा तकिया और बिस्तर, वीडियो देखकर घूम जाएगा सिर