Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि त्योहार का माहौल है, सभी लोग नाच-गा रहे हैं. उन्हीं के बीच एक हाथी भी है जो एकदम राजा की तरह सजा हुआ है और लोगों के साथ मिलकर जमकर ठुमके लगा रहा है. लोग उसे इस तरह नाचते देख और भी ज्यादा मस्ती में झूमने लगते हैं. हाथी अपने दोनों पैरों को हवा में उठाकर ऐसा झूमता है जैसे कोई डांस गुरु हो.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो @lucifer__girl नाम की यूजर द्वारा शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर हाथी की तारीफ की है. किसी ने इस प्यारे हाथी को डांसरों का गुरु कहा तो किसी ने इस डांसरों का बाप. लोग अपने आप को हाथी के इस प्यारे वीडियो को शेयर करने से रोक नहीं पा रहे हैं. आप भी देखिए इस वायरल वीडियो को जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखा है.
In India everything is possible 😅 Illuminati 😍 pic.twitter.com/ZO41EDr0vC
— Ankita ♥️ (@Lusifer__Girl) April 10, 2025
यह भी पढ़े:Viral Video: रील के लिए लेटा रेलवे ट्रैक पर, अब लेटा है हवालात के फर्श पर