Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक हाथी को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रास्ते के किनारे खाली जगह पर एक हाथी कुछ लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहा है. हाथी ने अपनी सूंड से बैट को पकड़ कर रखा है और बैटिंग कर रहा है. वहीं एक व्यक्ति बॉलिंग कर रहा है.
व्यक्ति हाथों में बॉल पकड़कर दौड़ते हुए आता है और बॉल को हाथी की ओर फेंकता है. हाथी बॉल की ओर देखते हुए उसे बैट से ऐसे हिट करता है, मानो वह रोज क्रिकेट खेलता है. हाथी बिना एक भी बॉल को मिस किए शानदार चौके और छक्के मारता है. वहां खड़े लोग उसका उत्साह और बढ़ाते हुए उसके लिए ताली बजाते हैं. हाथी को देखकर साफ पता चलता है कि वह बेहद खुश है और उसे खेलने में बहुत मजा आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को शेयर किया गया है.
The fun of playing cricket with an elephant pic.twitter.com/oBDCiyfr14
— Nature Beauty 🌿 (@naturebeautyxx) June 28, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: ट्रक का पहिया हुआ पंचर, तो आदमी ने निकाला अनोखा जुगाड़, वीडियो देखकर घूम जाएगा सिर