Viral Video: मेरठ के पल्लवपुरम में कुत्ता घुमाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लाल रंग की लग्जरी कार तेजी से आकर एक घर के बाहर रुकती है. वहां से एक व्यक्ति बाहर निकलता है. वो कुछ लोगों को इशारा कर बुलाता है. कुछ देर बाद दो लोग स्कूटी में सवार होकर उसी घर के बाहर आते हैं. उसी समय घर के अंदर से एक महिला बाहर निकलती है. अचानक सड़क पर दौड़ती हुई एक महिला घर के बाहर खड़ी महिला पर हमला कर देती है. प्रतिक्रिया में वो भी उसे पूरी ताकत से धक्का मारती है, जिससे दौड़कर लड़ाई करने आई महिला गिर जाती है. बचाव में एक व्यक्ति ने महिला को चांटा जड़ दिया. गुलाबी रंग की टीशर्ट पहनी महिला व्यक्ति से भीड़ गई. उसके बाद असली जंग की शुरुआत होती है.
मोहल्ले की गली बना जंग का मैदान
कुत्ता घुमाने को लेकर शुरू हुई लड़ाई कुछ ही देर में जंग का बदल गई. देखते-देखते 10 लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े. जो जिसको सका पीट दिया. करीब 3 मिनट तक मारपीट होती रही. कुछ देर बाद 3 और लोग वहां पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की. बाद में दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराया.
मेरठ में प्रतिबंधित कुत्ते को लेकर 2 पड़ोसियों में सड़क विवाद, प्रतिबंधित कुत्ते को लेकर 2 पड़ोसियों में सड़क विवाद !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 12, 2025
महिलाओं, पुरुषों के बीच जमकर चले लात और घूंसे, एक कार और स्कूटी पर सवार होकर आए थे कई गुंडे !!
कुत्ता मालिक तूलिका का बेटा वेदांत लेकर आया था गुंडे, दोनों गुटों… pic.twitter.com/9F3BLQ2vys
समझें पूरा मामला
मेरठ के पल्लवपुरम फेज दो की रहने वाली आरती ने बताया कि वो अपने परिवार वालों के साथ घर पर बैठी थी. उसी समय पड़ोसी तुलिका अपनी बेटी के साथ उसके घर के बाहर प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को घुमा रही थी. इसपर आरती ने उसका विरोध किया और कुत्ते को उसके घर के पास से ले जाने को कहा. जिसपर आरती के अनुसार मां-बेटी ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगी. कुछ ही देर बाद तुलिका का बेटा भी अपने साथ चार-पांच लोगों को लेकर आता है, उसके बाद जमकर मारपीट होने लगी.