Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आदमी और एक कुत्ता साथ में खड़े हैं. बताया जा रहा है कि व्यक्ति पेशे से पत्रकार है. पत्रकार जैसे ही उसे छोड़कर अपने काम पर जाने लगता है, कुत्ता भावुक होकर उसे रोक लेता है और जाने से मना करने लगता है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुत्ता बार-बार व्यक्ति का हाथ पकड़ लेता है जब भी वह बाहर निकलने की कोशिश करता है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने कुत्ते की जमकर तारीफ करना शुरू कर दिया. किसी ने कुत्ते के वफादार स्वभाव की तारीफ की तो किसी ने व्यक्ति और कुत्ते के बीच के रिश्ते की जमकर तारीफ की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: सीमा हैदर या सीमा मीणा, नाम को लेकर फिर से बवाल, महिला पत्रकार के साथ बहस का वीडियो वायरल