Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला रसोई घर के अंदर से सिलेंडर को घसीटकर घर के हॉल में लेकर आ रही है. सिलेंडर से तेजी से गैस निकल रहा है. वह धीरे से गैस सिलेंडर को जमीन पर रखती है और बाहर भाग जाती है. वीडियो में साफ तौर पर सिलेंडर से हल्के सफेद रंग का गैस को निकलते हुए देखा जा सकता है. महिला घर से बाहर दूर खड़ी होकर गैस के पूरी तरह खाली होने का इंतजार करती है.
They were fortunate that all doors and windows were open, allowing much of the gas to escape outdoors, significantly reducing the explosion's impact.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 22, 2025
pic.twitter.com/fFnDIlHk5F
एक बार जब गैस पूरी तरह खाली हो जाता है, तब महिला एक व्यक्ति के साथ घर के अंदर घुसते हुए नजर आती है. वह गैस सिलेंडर के पास जाती है और उसे उठाने लगती है. तभी अचानक से रसोई घर से आग की लपटें उठती हैं और पूरे घर में फैल जाती हैं. हालांकि घर के खिड़की दरवाजे खुले होने के कारण गैस घर से बाहर निकल गया था. जिस कारण आग की लपटें उठती हैं, तो वह फैलती जरूर है, लेकिन कम विकराल रूप में. महिला और आदमी को कुछ नहीं होता है. दोनों को घर के बाहर भागते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़े: Viral Video: ट्रक का पहिया हुआ पंचर, तो आदमी ने निकाला अनोखा जुगाड़, वीडियो देखकर घूम जाएगा सिर