Viral Video: जिस तरह माता-पिता का सपना होता है बच्चों को खुश और कामयाब देखना, ठीक उसी तरह बच्चों का भी सपना होता है जिंदगी में एक बार ही सही, पर कुछ ऐसा कर दिखाना जिससे उनके माता-पिता को उन पर गर्व हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पिता अपनी बेटी को लेकर परीक्षा का परिणाम देखने आया है. वह अपनी बेटी को आगे भेजकर रिजल्ट देखने को बोलता है और खुद बाहर कड़ी धूप में खड़ा होकर बार-बार उसकी तरफ देखता है.
रिजल्ट देखने के लिए सभी बच्चों की भीड़ उस जगह लगी होती है, जिस कारण वह अपनी बेटी को देख नहीं पाते हैं. वह बेचैन होकर इधर-उधर देखने लगते हैं. तभी भीड़ से निकलकर उनकी बेटी दौड़कर उनके पास आती है और उन्हें गले से लगाकर बोलती है, “मैं पास हो गई.” यह सुनने के बाद पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. बेटी इस दौरान भावुक हो जाती है और रोने लगती है. पिता उसे शांत करते हैं, फिर उसे घर लेकर जाने लगते हैं.
बाप ने किस कदर कमा के पढ़ाया था वो सब याद है, तभी नौकरी लगते ही सबसे पहले बाप को गले लगाया ! 🥹💜✨ pic.twitter.com/iOHoWAhdVC
— SURAJ (@SURAJ_624) April 10, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: रील के लिए लेटा रेलवे ट्रैक पर, अब लेटा है हवालात के फर्श पर