Viral Video: दुनिया में कई लोग हैं जिन्हें कई तरह की अलग-अलग चीजें इकट्ठा करने का शौक है. कुछ लोगों को पुराने सिक्के, गहने, और तस्वीरे इकट्ठा करने का शौक होता है, तो वहीं कुछ लोगों को एकदम हटकर अजीबो-गरीब चीजें इकट्ठा करने का शौक होता है. ऐसी ही अजीबों-गरीब चीजें इकट्ठा करने की शौकीन एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. यह लड़की जो चीज इकट्ठा करती है, इसके बारे में शायद ही कोई व्यक्ति अपने जीवन में कभी सोच सकता है. लड़की को मच्छरों को मारकर उन्हें इकट्ठा करने का शौक है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन लड़कियां एक कमरे में बैठी हुई हैं और वीडियो बना रही हैं. उनमें से एक लड़की अपनी दोस्त की तरफ कैमरा घुमाती है और अपनी दोस्ती की अजीबो-गरीब शौक के बारे में बताती है. वह लड़की से उसका कलेक्शन निकालने को कहती है. लड़की हंसते हुए अपना कलेक्शन निकालती है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
मच्छर के नाम से लेकर मरने की जगह और दिन सबका रखती है हिसाब
लड़की ने मच्छरों को मारकर उन्हें एक कागज में चिपका दिया था और उनके मरने का समय, जगह और हर एक मच्छर के लिए एक नया नाम रखा था. लड़की की दोस्त एक-एक कर मच्छरों के मरने की जगह और नाम पढ़कर सुनाती है. मच्छरों के नाम भी उसने बिल्कुल इंसानों की तरह रखे थे, जैसे – रमेश, मुकेश और अमन समेत कई और नाम. लड़की नाम पढ़ते-पढ़ते हंसने लगती है. उसकी सभी दोस्त भी उसकी इस हरकत पर हंसती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @anshita_rawat नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 8.6 मिलियन लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़े: Viral Video: पापा ने दिखाया देसी दिमाग, मुर्गियों के घर को बना दिया बच्चों की सवारी