Viral Video: सोशल मीडिया पर दिन पर दिन रील के लिए दीवानगी बढ़ती जा रही है. लोग फेमस होने के लिए इस हद तक चले जाते हैं, जहां उन्हें अपनी जान तक की चिंता नहीं होती है. ऐसे ही एक रील की दीवानी लड़की का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लड़की के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग की साड़ी पहनकर लड़की पेड़ की सबसे ऊंची डाली पर चढ़कर बैठी हुई है. पेड़ की डाली को देखकर लगता है कि वह किसी भी वक्त टूटकर गिर सकती है. लड़की बिना डरे उस पर आराम से बैठ जाती है, मानो वह किसी आरामदायक कुर्सी पर बैठी हुई है.
वह पेड़ की डाली को हिलाते हुए कहती है, “मैं पेड़ों की रानी हूं और इतनी जल्दी मेरी कहानी खत्म नहीं होने वाली है. इस दुनिया में कुछ लोग हैं जो पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगी. मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगी, क्योंकि मैं हुं पेड़ों की रानी, पहाड़ की रानी, और जंगलों की महारानी.” लड़की के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब हजारों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: लड़की ने सांप से बांधी चोटी, वीडियो देखकर कांप जाएगा कलेजा