Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क से एक सफेद रंग की कार जा रही है, जिसके डिक्की से एक व्यक्ति का हाथ लटक रहा है. इसे देख लोगों में डर का माहौल छाया हुआ है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद व्यक्ति को किडनैप कर इस तरह ले जाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो मुंबई के संपदा इलाके का है. सोमवार की शाम के समय जब लोग सड़कों से जा रहे होते हैं, तब लोगों का ध्यान इस कार पर जाता है. कार से लटकते हुए हाथ को देख लोग हैरान रह जाते हैं और कई लोग वीडियो बनाने लगते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति कार के अंदर से वीडियो बना रहा है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Cops intercepted an Innova after a human hand was seen sticking out of the trunk — but it was all for a reel to promote laptop sales. Driver booked under MV Act. @lokmattimeseng pic.twitter.com/lUybZSD1rg
— Amit Srivastava (@s_amit007) April 15, 2025
कार से लटकते हुए हाथ का सच
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की, जिसमें पता चला कि यह एक प्रैंक स्टंट था और लटक रहा हाथ किसी इंसान का नहीं बल्कि स्टंट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नकली हाथ था.
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
दरअसल, एक लैपटॉप ब्रांड ने अपने प्रमोशन के लिए यह स्टंट किया था. उनका इरादा था कि वह लोगों का ध्यान खींचें, जो कि हुआ भी, लेकिन उनका यह स्टंट उन्हीं पर भारी पड़ गया जब सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की आलोचना करने लगे. साथ ही इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: लड़की से छेड़छाड़, पुलिस ने दी ऐसी सजा कि लंगड़ाने लगे अपराधी, वीडियो वायरल