Viral Video: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी… अक्सर हाईवे और सड़कों पर यह लिखा दिख ही जाता है, लेकिन बहुत कम लोग सड़कों के नियम का पालन करते हैं. इसके कारण कई बार भीषण हादसा हो जाता है, जिसमें मौत तक हो जाती है. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐसा कुछ दिखाया जा रहा है, जब रोड क्रॉस करने के दौरान लोग हादसे का शिकार हो गये. साथ ही इस वीडियो के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि सड़क में खासकर रोड क्रॉस करते हुए पूरी सतर्कता बरतें, कोई भी लापरवाही जानलेवा या गंभीर चोट का कारण बन सकती है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन चार सड़क हादसे को दिखाया है. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि एक महिला सड़क पार करने की कोशिश में हैं. महिला उम्रदराज है, धीरे-धीरे आने-जाने वाली गाड़ियों से बचकर वो सड़क क्रॉस करने की कोशिश कर रही है. सड़क पर काफी तेजी से कार और बाइक पार हो रहे हैं. महिला सावधानी पूर्वक एक लगभग सड़क पार कर जाती है. लेकिन दूसरी तरफ पहुंचने से थोड़ा पहले एक बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. आगे के वीडियो में भी इसी तरह का सीन है. सड़क पार करने के चक्कर में कैसे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.
वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Deadlykalesh के आईडी से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने रोड सेफ्टी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा ‘अगर आप इस तरह सड़क पार करते हैं तो यह जानलेवा है. आप तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि दो पक्ष साफ न हो जाएं’. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘कोई कहीं से भी रोड क्रॉस लेता है, कोई नियम है ही नहीं’.