Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हिप्पो का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें लोगों को हिप्पो को गाजर खिलाते देखा जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें अनोखा क्या है? तो आपको बता दें कि इसमें खास बात यह है कि जब हिप्पो गाजर खाने के लिए मुंह खोलता है, तो लगता है मानो पूरी सब्जी मंडी ही उसके मुंह में समाई हुई है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़कों पर पानी जमा है, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया है. इसी दौरान रास्ते पर खड़ी गाड़ियों के बीच से गुजरते हुए एक हिप्पो आता है. वह धीरे-धीरे एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर जाने लगता है. तभी एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर से गाजर निकालकर हिप्पो को खाने के लिए देता है. लेकिन जैसे ही हिप्पो अपना मुंह खोलता है, व्यक्ति अपनी हंसी रोक नहीं पाता है. हिप्पो का पूरा मुंह सब्जियों और फलों से भरा रहता है.
सोशल मीडिया पर हिप्पो के इस प्यारे वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: फोटोशूट का दीवाना निकला डॉग, कैमरे के सामने देता है मॉडलिंग पोज, देखें वीडियो