Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 3-4 कुत्तों को मिलकर एक रोबोट डॉग के साथ खेलते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो आईआईटी कानपुर का है, जहां कुछ छात्रों ने मिलकर एक कुत्ते जैसा रोबोट बनाया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रोबोट बिल्कुल एक असली कुत्ते की तरह चार पैरों पर खड़ा है. वह इधर-उधर आम कुत्ते की तरह उछल-कूद कर रहा है. उसे देख बाकी कुत्ते हैरान हैं. पहले तो सभी कुत्ते रोबोट को देख उस पर भौंकने लगते हैं, लेकिन कुछ देर बाद उनके बीच दोस्ती हो जाती है और सभी मिलकर मस्ती के साथ खेलने लगते हैं.
रोबोट अपने चाल-ढाल से एक साधारण कुत्ते की तरह ही लग रहा है, लेकिन उसका मेटल का शरीर और बिना सिर का ढांचा उसे साधारण कुत्ते से अलग बनाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारतीय टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर के आधिकारिक अकाउंट @IndianTechGuide द्वारा शेयर किया गया है.
India is making baby steps in robotics. pic.twitter.com/OJqt6SWYxJ
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 30, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: हाईवे में टैंकर से टक्कर, कार के उड़ गए परखच्चे, दिल दहला देगा यह दर्दनाक वायरल वीडियो