Viral Video: जंगल के राजा शेर जब भी कहीं जाते हैं, तो उनकी आहट से ही पूरे इलाके में शांति छा जाती है. शेर की मौजूदगी ही आमतौर पर लोगों के डर से पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. जहां जंगल के राजा की उपस्थिति ही लोगों को इतना डराती है, सोच लीजिए कि वहीं जंगल का शेर यदि किसी व्यक्ति के पीछे पड़ जाए तो उसकी क्या हालत होगी. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर दो लोगों के पीछे-पीछे दौड़ रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि शेर रिहायशी इलाके में चला आया है. वह दो लोगों के पीछे-पीछे तेज रफ्तार में दौड़ रहा है. वहीं लोग भी जान बचाने के लिए तेजी से दौड़ रहे हैं. वह दौड़ते-दौड़ते घर पहुंच जाते हैं. दोनों जल्दी से घर का दरवाजा खोलते हैं और घर में घुस जाते हैं. लेकिन जल्दबाजी में दोनों घर का दरवाजा खुला छोड़ देते हैं.
जिसके बाद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शेर सिर की मदद से दरवाजा खोलकर घर के अंदर घुस रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को डराकर रख दिया है. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए दोनों आदमियों के लिए चिंता व्यक्त की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: कुत्ता तो बाहुबली निकला! एक साथ शेर और बाघ की कर दी छुट्टी, वीडियो देख माथा घूम जाएगा