Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के लड़ाई का वीडियो वाररल होते रहता है. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सख्स अपनी प्रेमिका के साथ लड़ाई कर रहा है. दोनो के बीच कई घंटो से तीखी नोक-झोंक चलती है. जिससे व्यक्ति का गुस्सा भड़कने लगता है. इसके बाद जो व्यक्ति करता है उसके बारे कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. वह घर की खिड़की की ओर दौड़कर जाता है और बंद खिड़की के ऊपर छलांग लगा देता है. पहली बार तो उसकी प्रेमिका उसको पकड़ कर रोक लेती है लेकिन व्यक्ति लगातार कूदने की कोशिश में लगा रहता है. व्यक्ति किसी तरह महिला से खुद को छुड़वाता है फिर दौड़कर खिकड़ी के पास जाता है और कूद जाता. इससे खिकड़ी का कांच टूट जाता है और वह सीधा जा कर नीचे गिर जाता है. यह देख महिला डर जाती है और खिड़की के बाहर उसे देखने लगती है.
हालांकि ग्राउंड फ्लोर पर घर होने के कारण उससे कुछ नहीं होता. केवल शरीर पर जमीन पर गिरे कांच के टुकड़ों के कारण खरोचें आ जाती हैं. इसके बाद भी व्यक्ति हार नहीं मानता, वह फिर से उठता है और दौड़ते हुए वहां से भाग जाता है. इस बार उसकी प्रेमिका उसे नहीं रोकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: शादी छोड़कर दूल्हा क्यों हटवाने लगा रास्ते की गाड़ियां? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान