Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी के बालों और शरीर पर सीमेंट की एक परत जमी हुई है. दावा किया जा रहा है कि व्यक्ति ने होली के दिन दोस्तों के साथ रंगों की जगह सफेद सीमेंट के साथ होली खेली. साथ ही एक-दूसरे पर पानी वाला रंग भी फेका. फिर क्या था, जैसे ही सीमेंट और पानी आपस में मिले, वह धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर में जमने लगा.
युवाओं ने इतनी देर तक सीमेंट के साथ होली खेली कि अंत में सभी के सिर पर एक मोटी सी सीमेंट की परत बनकर जम गई. इसके बाद सब दोस्त मिलकर एक-दूसरे के सिर से सीमेंट निकालने की कोशिश में लग गए. वह कभी चाकू से उसे निकालने की कोशिश करते तो कभी दीवार पर अपना सिर रागड़कर उसे निकालते. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए उनका मजाक उड़ाया है. इस वीडियो को शेयर किया है @Shivyadavjii नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर.
नशे में लोगो को कुछ नहीं दिखता नशे में लोगों ने रंग की जगह बिरला व्हाइट पुट्टी लगा दी अब वो जम गई तो छैनी और हथौड़े से छुटाया जा रहा है।
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) March 19, 2025
गजब बेवकूफ लोग है!pic.twitter.com/O10DfIgjDx
यह भी पढ़े: Viral Video: बंदर की समझदारी ने बचाई बिल्ली की जान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल