Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जो वो खाना घर में बना कर खा रहे हैं, क्या वह खाने लायक भी है? जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे सब्जी वाले की. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नाली के किनारे सब्जियों को रखकर खड़ा है. इसके बाद वह नाली के अंदर घुसकर बाल्टी की मदद से पानी निकालता है. वही गंदे नाली के पानी से सब्जियों को धोने लगता है. वीडियो में व्यक्ति को बिना किसी के स्वास्थ्य की चिंता किए लगातार नाली से पानी निकालकर सब्जियों पर डालते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह घटना मुंबई के उल्हासागर कैंप-2 के खेमानी नगर की है. अब इस वीडियो को देख लोगों के मन में सवाल है कि बाहर का खाना पौष्टिक नहीं माना जाता है, वहीं घर में बनाने के लिए भी तो बाहर से ही सामान आता है. वह सामान यदि ऐसा है तो व्यक्ति भला क्या खाए. सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया है @sirajnoorani ने X प्लेटफॉर्म पर.
#Ulhasnagar | Vegetables washed in sewer water in Ulhasnagar; Incidents in Khemani Market area pic.twitter.com/i1z5SkkSVJ
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 28, 2025