Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि 5 युवा मिलकर पानी में बोट राइडिंग कर रहे हैं. लेकिन उनका बोट कोई आम बोट नहीं है. लड़कों ने एक चप्पल की तरह दिखने वाला बोट बनाया है. जिस पर सवार होकर सभी लड़के खुशी से चप्पू चलाते हुए आगे की ओर बढ़ रहे हैं. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि 5 युवा एक चप्पल की तरह दिखने वाले बोट पर सवार हैं. यह अनोखा चप्पल की तरह दिखने वाला बोट नीले रंग का है. इस पर फीते भी लगे हुए हैं, जैसे एक असली चप्पल में फीते लगे हुए होते हैं. इस जुगाड़ चप्पल वाले बोट को देखकर लग रहा है कि शायद इसे लकड़ी की मदद से बनाया गया है.सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.