Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके चेहरे पर एक सुकून की मुस्कान जरूर आ जाएगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदर एक छोटे से कुत्ते के बच्चे को हाथों में लेकर पेड़ पर खड़ा है. पहले तो देखकर समझ नहीं आता है कि आखिर कुत्ते का बच्चा पेड़ पर चढ़ा कैसे और बंदर ने उसे अपनी गोद में क्यों उठाया है. लेकिन थोड़ी देर देखने के बाद पता चलता है कि दरअसल, बंदर उसे गोद में उठाकर पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश कर रहा है. बंदर पूरी सावधानी के साथ पेड़ की एक डाली से दूसरी डाली पर कूदता है.
इस पूरे वाकया के दौरान बंदर ने एक मां की तरह कसकर कुत्ते के बच्चे को गले से लगाकर रखा. वह धीरे-धीरे एक-एक कर पेड़ की डाली से नीचे उतरता है और कुत्ते के बच्चे को अपनी गोद से नीचे उतार देता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बंदर की खूब तारीफ की. साथ ही बंदर और कुत्ते के बीच के इस विश्वास के रिश्ते की भी सराहना की. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है @pets_screen नाम के यूजर ने.
यह भी पढ़े: Viral Video: श्मशान में अनहोनी! जलती चिता से उठे व्यक्ति को देख लोग हुए हैरान