Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा ठेल पर बैठकर रोटी खा रहा है. तभी अचानक से एक बंदर आता है और उसके हाथों से रोटी छिनकर खाने लगता है. इससे बच्चा डर जाता है और रोने लगता है. वीडियो में आगे सुना जा सकता है कि बच्चे के पिता बच्चे को समझाते हुए कह रहे हैं कि ‘कुछ नहीं होगा, वहीं बैठे रहो. पापा यही हैं, नहीं काटेगा वह’.
बच्चा फिर भी शांत नहीं होता है. वहीं बंदर मस्त उसी के सामने बैठकर रोटी खाने में लगा रहता है. वह बार-बार बच्चे को रोटी दिखाता है और फिर उसे खाने लगता है, मानो वह बच्चे को चिढ़ा रहा हो. बंदर की शैतानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर हंसते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Wholesome Kalesh b/w a Monkey and a Kid: pic.twitter.com/kjbaAyL7Ky
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 16, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: महिला माथे पर 8 मांग भर लगाती है सिंदूर, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश