Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला एक युवक की सरेआम थप्पड़ों से पिटाई कर रही है. मामला सामने आने पर पता चला की वो युवक महिला का बेटा था. वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्कूटी में घूम रहा था. इसी दौरान लड़के की मां की नजर इन दोनों पर पड़ी. इसके बाद बीच सड़क पर मां ने बेटे की पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को उसकी मां थप्पड़ों से पिटाई कर रही है. युवक अपनी मां से कह रहा है क्यों मार रही हो, लेकिन उसकी मां बिने कुछ सुने अपने बेटे को कई थप्पड़ मार दिया. वीडियो में दिख रहा है कि आस-पास के काफी लोग वहां जमा हो गए है. इस बीच एक शख्स ने लड़की को वहीं से जाने के लिए भी कहता सुना जा रहा है. वीडियो कानपुर का है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh आईडी से शेयर किया गया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘आंटी ने गजब का काम किया है, अपने बेटे को रंगे हाथ पकड़ लिया है.’एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ये उत्तर प्रदेश है गुरु, यहां ऐसा ही होता है.’