Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं और एक बच्चा रसोई घर में बैठे हुए हैं. एक महिला खाना बना रही है, जबकि दूसरी महिला बच्चे के साथ खेल रही है. लेकिन इस वीडियो को जो चीज खास बनाती है, वह है महिला का खाना बनाने का अंदाज.
वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला रोटी बना रही है, लेकिन उनके रोटी बनाने का अंदाज इतना अनोखा है कि शायद ही किसी ने कभी इस अंदाज में रोटी बनाई हो. महिला आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाती है और उन्हें अपने छोटे से बच्चे के गंजे सिर पर बेलती है. वहीं पास में बैठी महिला बच्चे को तरह-तरह की खाने की चीजें देती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Fact Check : इंस्टेंट नूडल्स में कीड़े, क्या आपने भी देखा वीडियो? जान लें इसकी सच्चाई