Viral Video: मां को दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा कहा जाता है. वह सारे दुख बर्दाश्त कर लेती हैं. लेकिन जब सवाल उनके बच्चे का आता है तो वह एक छोटा सा जख्म भी बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं. एक ऐसी ही योद्धा मां का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने बच्चे के लिए बिना अपनी जान की चिंता किए गुंडों से भिड़ जाती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति घर के बाहर हैं. एक व्यक्ति बाइक पर बैठा हुआ है और एक व्यक्ति दरवाजे के पास खड़ा है. दोनों ने फॉर्मल कपड़े पहन रखे हैं, जैसे कोई व्यक्ति घर-घर जाकर अपने सामान या पॉलिसी बेचने के समय पहनता है. घर का दरवाजा खोलकर जैसे ही बच्चा बाहर आता है, व्यक्ति पहले देखता है कि आस-पास कोई है या नहीं. एक बार आश्वस्त होने के बाद कि कोई नहीं है, वह तुरंत बच्चे को गोद में उठाता है और बाइक पर बैठाकर भागने लगता है. तभी अचानक से उसकी मां दौड़ते हुए आती है और बाइक पर कूद जाती है. वह अपने बच्चे को कशकर पकड़ लेती है और उनके हाथों से छुड़ाती है. वह जोर-जोर से चिल्लाकर शोर मचाने लगती है. दोनों व्यक्ति डरकर वहां से भागने लगते हैं. इतने में पड़ोसी भी घर से बाहर निकल आते हैं और दोनों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral video: तीन दोस्त थे बाइक पर सवार, दो गिरे नाली में, एक ने किया कुछ ऐसा कि देखकर उड़ जाएंगे होश