24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: नन्हे हाथी और पति-पत्नी के बीच फोटो खिंचवाने की जंग, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हाथी को फोटो खिंचवाने के लिए चिड़ियाघर घूमने आए पति-पत्नी के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. देखिए इस मजेदार वीडियो को.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक पति-पत्नी जमीन पर बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तभी एक छोटा सा हाथी का बच्चा उनके पास आता है और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए तरह-तरह की अनोखी हरकतें करने लगता है.

वीडियो देखकर लग रहा है कि पति-पत्नी चिड़ियाघर आए हुए हैं. दोनों जमीन पर बैठे हुए हैं और फोटो खींच रहे हैं. तभी एक छोटा सा हाथी उनके पास आता है. उसने एक प्यारा सैलून स्टाइल बना रखा है. बचपन में मां जैसे अपने बच्चों का बाल चेहरे के सामने गिराकर हेयर स्टाइल बनाती है, ठीक वैसा ही. हाथी पहले रुककर उन्हें देखता है कि वे कैसे फोटो खिंचवा रहे हैं. पति-पत्नी तरह-तरह के पोज और फनी चेहरे बनाकर फोटो ले रहे थे. छोटे हाथी को यह बहुत ही रोचक लगता है. वह चुपके-चुपके उनके पीछे चला जाता है और पहले अपनी सूंड दोनों के बीच में डालता है.

नन्हे हाथी को देख दोनों हंसने लगते हैं. हाथी भी उन्हें देख काफी खुश लगता है. वह फोटो खिंचवाने के लिए व्यक्ति की पीठ पर चढ़ने लगता है. व्यक्ति उसे बार-बार हटाता है पर हाथी मानने का नाम नहीं लेता है. वह बार-बार उनकी पीठ पर अपने दो पैर रख देता है और अपनी सूंड हवा में उठाता है. यह देख वहां मौजूद सभी लोगों को खूब हंसते है. एक-दो बार हाथी व्यक्ति की टोपी गिराकर उसके सिर पर सूंड से सहलाता भी है. अंत में व्यक्ति हार मान जाता है और उसके साथ ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाता है.

यह भी पढ़े: Viral Video: नीला ड्रम देखकर कांप गई दूल्हे की आत्मा, शादी में दुल्हन की सहेलियों का अनोखा तोहफा

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel