Viral Video: दिल्ली के अकबर रोड पर लगे साइन बोर्ड पर 3 युवाओं ने कालीख पोतकर हुड़दंग मचाने की कोशिश की. युवाओं ने देर रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास के पास अकबर रोड पर लगे अकबर रोड नाम के साइन बोर्ड पर कालीख पोती और उसकी जगह महाराणा प्रताप की छवि का पोस्टर चिपका दिया.
क्या कहा हुड़दंगियों ने?
काला रंग लगाते हुए उन्होंने महाराणा प्रताप के नाम की नारेबाजी की. साथी ही उन्होंने यह भी कहा कि- ‘महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ जिस तरह छेड़छाड़ कर तोड़ी गई है और दिल्ली पुलिस द्वारा इस घटना को बंदरों की करामत बता कर इस घटना को दबाने की कोशिश की गई है. हम इसे मूर्ख नहीं बनने वाले हैं. महाराणा प्रताप की मूर्ति फिर से उसी जगह पूरे सम्मान के साथ लगाई जाए. वरना एक भी आक्रांताओं का नाम नहीं छोड़ा जाएगा. इसी प्रकार सभी के नाम को रंग कर मिटा देंगे.’
The sign board of “Akbar road “
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) March 20, 2025
was removed by some Hindu brave hearts at Delhi
This was reaction as Maharana Pratap's statue at Delhi's Kashmere Gate ISBT was vandalised
Hindus are giving it back in the language they understand pic.twitter.com/D8JsV0Cfzf
कौन है यह हुड़दंगी?
जहां यह घटना हुई वहां कई राज्य नेताओं के आवास और दफ्तर भी हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि जब यह युवा हुड़दंग मचा रहे थे तब वहां क्या कोई पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था. युन्ज एजेंसी ‘एनआई’ के अनुसार “जिन लोगों ने अकबर रोड बोर्ड को काले रंग से रंगा वह हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण से जुड़े लगते हैं. सामने आए वीडियो में दिख रहे अमित राठौर नाम के शख्स ने खुद को हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है.”
#UPDATE | The persons who defaced the signboard of 'Akbar Road' appear to be affiliated with Hindu Rashtra Navnirman Sena. Amit Rathore, seen in the video, also claims on his Instagram page to be the national president/founder of Hindu Rashtra Navnirman Sena. More details are… https://t.co/KiK1QrRrNq pic.twitter.com/r2S1TCArBB
— ANI (@ANI) March 20, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: दिल छू लेगा आदमी का कुत्ते के प्रति पिता जैसा प्यार, वीडियो वायरल