Viral Video: इंसानों और पालतू जानवरों के बीच का प्यार तो हमें अक्सर देखने को मिलता है. पक्षियों के साथ भी इंसानों का एक अलग रिश्ता झलकता है, पर पक्षियों को ज्यादातर पिंजरे में बंद करके ही पाला जाता है. लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है, क्योंकि इसमें कौवा पालतू जानवरों की तरह छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में बच्ची कौवे को बड़े ही प्यार से खाना खिलाती हुई दिख रही है. कौवे को देख ऐसा लग रहा है कि वह बहुत भूखा है. कौवा बार-बार अपने चोंच को खाने के लिए खोल रहा है और फिर बच्ची उसे बहुत प्यार से खिला भी रही है. कौवे और बच्ची के बीच का यह रिश्ता देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
व्यूअर्स ने बरसाए प्यार
वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने इस वीडियो को क्यूट बताया है. एक व्यूअर ने कमेंट में लिखा है कि पहली बार कौवे से प्यार करने वाले को देखा है. कई व्यूअर्स ने यह भी कमेंट किया है कि पक्षियों का भरोसा जीतना बहुत मुश्किल काम है. वहीं एक और कमेंट में यह लिखा हुआ है कि बच्ची कौवे को एक मां के जैसा खाना खिला रही है. वीडियो को अच्छे खासे व्यूज मिले हैं. लोगों ने वीडियो को लाइक कर शेयर भी किया है.