23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: फट जाएगा कलेजा! कांपने लगेगा शरीर, देखें वीडियो

Viral Video: गरीबी और बेबसी के बीच मासूम बच्चे का प्यार दिल छू लेने वाला है. वायरल वीडियो में बच्चा अपनी अंधी मां को खाना खिलाता दिख रहा है, जिसने लोगों को भावुक कर दिया.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया है. इस वीडियो में एक मासूम बच्चा अपनी अंधी मां को खाना खिलाते हुए देखा जा सकता है. यह बच्चा पहले चावल में पानी और नमक मिलाकर अपनी मां को खिलाता है और फिर खुद खाना खाता है. वीडियो में दिख रहा है कि मां की आंखों में रोशनी नहीं है और वह विकलांग है. गरीबी और लाचारी के इस दर्दनाक दृश्य ने हर किसी को भावुक कर दिया है.

गरीबी और बेबसी के बीच ममता की मिसाल

वीडियो में साफ दिखता है कि यह परिवार बेहद कठिन परिस्थितियों में जी रहा है. महिला जमीन पर लेटी हुई है, शायद भूख और कमजोरी की वजह से. लेकिन इस मासूम बच्चे ने अपनी मां की देखभाल करने का जिम्मा अपने नन्हे कंधों पर उठा लिया है. इतनी कम उम्र में वह अपनी मां के लिए जो कर रहा है, वह बेहद सराहनीय और प्रेरणादायक है. जहां आजकल बड़े-बड़े लोग अपने माता-पिता की जिम्मेदारी उठाने से बचते हैं, वहीं यह नन्हा बच्चा अपनी मां को भोजन कराकर उसकी जिंदगी बचाने का प्रयास कर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर अभिमन्यु सिंह जर्नलिस्ट नाम के अकाउंट से 20 फरवरी को पोस्ट किया गया था. पोस्ट होते ही इस वीडियो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अब तक इसे 1.10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

यूजर्स की भावनाएं उमड़ीं

इस मार्मिक वीडियो ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया, “यह देखकर कलेजा फट गया.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत दर्दनाक दृश्य है, यह बच्चा बड़ा होकर जरूर अपनी मां का नाम रोशन करेगा.” एक अन्य यूजर ने भावुक होकर लिखा, “मैं अभी से इस नन्हे राजा को सलाम करता हूं.”

यह वीडियो एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि जीवन में हालात चाहे कितने भी कठिन क्यों न हों, सच्ची ममता और कर्तव्य की भावना इंसान को मजबूती से खड़ा रखती है. यह मासूम बच्चा उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: सावधान! चक्रवाती तूफान सक्रिय, 13 राज्यों में बारिश-आंधी-तूफान का अलर्ट

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel