Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के बीचो-बीच कुत्तों का एक झुंड निकला है. 12 से 14 कुत्तों की टोली को देखकर लोगों उन्हें रास्ता दे रहे हैं. वीडियो देखकर लग रहा है कि इस पूरी गली पर इनका ही कब्जा है. बेखौफ सड़क पर एक जगह से दूसरी जगह इनका झुंड जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गली के कुछ कुत्ते गैंग बनाकर चल रहे हैं. झुंड में 10 से 12 कुत्ते हैं, जो बेखौफ होकर सड़क पर निकले हैं. इनको देखकर आसपास मौजूद लोग भी इधर-उधर हो जा रहे हैं. उनके रास्ते में कोई आने की कोशिश नहीं कर रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘भाई लोगों का लगता है कहीं मैटर हो गया है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘एकमुश्त राज चल रहा है कालिए का.’एक अन्य यूजर ने लिखा पेट्रोलिंग पर निकला है.’