Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक गरीब ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा. जानकारी के अनुसार, यह महिला जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या है मामला?
यह घटना लक्ष्मीबाई तिराहे, सदर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक की गाड़ी का हल्का सा टकराव महिला की कार से हो गया था. इसके बाद महिला ने ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारा और पिटाई कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ड्राइवर को खींचते हुए ला रही है और थप्पड़ जड़ रही है. इस दौरान आसपास मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही, लेकिन किसी ने महिला को रोकने की कोशिश नहीं की.
वायरल वीडियो पर भड़के यूजर्स
इस वीडियो को 24 मार्च को X पर अपलोड किया गया और कुछ ही देर में 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए. यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की.
एक यूजर ने लिखा, “ये ज्यादा छूट का नतीजा है, अब वो दिन दूर नहीं जब ऐसी महिलाएं शरीफों की नाक में दम कर देंगी.”
दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “गरीब आदमी हमेशा मार खाता है और उसकी कहीं सुनवाई नहीं होती.”
तीसरे ने लिखा, “महिला के नाम पर वह कुछ भी कर सकती है.”
यूपी पुलिस ने कराया समझौता
घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया और मामला शांत कराया. हालांकि, इस घटना ने सोशल मीडिया पर महिला अधिकारी की पत्नी के रवैये को लेकर बहस छेड़ दी है.
इसे भी पढ़ें: गेहूं 2800 रुपए क्विंटल, जानें सरसों का तेल, सब्जी और अनाजों के दाम
इसे भी पढ़ें: दादा की उम्र का दूल्हा और बेटी की उम्र की दुल्हन, क्या दबाव में कराई गई शादी? देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें: 25-26-27-28 मार्च को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, आसमानी बिजली गिरने का खतरा