26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: दरोगा का वीडियो देख फूट पड़ेगा गुस्सा

Viral Video: अलीगढ़ में महिला ने दरोगा पर पति की तलाश के बदले शारीरिक संबंध की मांग और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया.

Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली और चिंताजनक घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय प्रशासन और आम जनता को झकझोर कर रख दिया है. खबर के अनुसार, एक महिला ने स्थानीय थाने में तैनात दरोगा दिनेश कुमार पर बेहद गंभीर और शर्मनाक आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसका पति कुछ समय से लापता है और वह उसकी तलाश में हरदुआगंज थाने गई थी. लेकिन वहां दरोगा ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश की.

महिला के अनुसार, दरोगा ने उससे कहा कि अगर वह अपने पति को पाना चाहती है, तो उसे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे. पीड़िता का आरोप है कि दरोगा उसे अकेले कमरे में बुलाता था और जबरन उसके साथ अश्लील हरकतें करता था. महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो दरोगा ने उसे धमकाया और चुप रहने के लिए दबाव डाला. इतना ही नहीं, महिला ने इस पूरे मामले का एक ऑडियो रिकॉर्ड किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह ऑडियो क्लिप ‘UttarPradesh.ORG News’ नामक एक्स हैंडल से 23 अप्रैल को अपलोड की गई, जिसके बाद यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया. वीडियो और ऑडियो सामने आने के बाद महिला ने प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग भी की है. उसने आरोप लगाया है कि न्याय न मिलने की स्थिति में वह जीने से बेहतर मरना पसंद करेगी.

घटना के सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस हरकत में आ गई है. एक्स पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुलिस विभाग ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक राजपत्रित अधिकारी को जांच सौंपी गई है. सीओ अतरौली को इस केस की जांच की जिम्मेदारी दी गई है, जो पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: नाम क्या है तुम्हारा? ‘भारत’ इतना सुनते ही बेटे के सामने सिर पर मारी गोली

यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ न्याय सुनिश्चित करने की व्यवस्था पर भी एक गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है. आम जनता (General public) और सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) अब इस प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसे मामलों को दोबारा होने से रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 20 जिंदा लौटे, 180 आए थे, कुत्ते की मौत मरे, जब कश्मीर में छिले गए पाकिस्तानी कमांडो

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel