Viral Video: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो नशे में धुत शराबियों ने महात्मा गांधी की टूटी हुई प्रतिमा को देखकर ऐसा मातम मनाया कि देखने वाले भी हैरान रह गए. दरअसल, तिर्वा इलाके में स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एक ट्रक हादसे के कारण महात्मा गांधी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस बात से दुखी होकर दो शराबी वहां पहुंचे और मूर्ति के पास बैठकर जोर-जोर से रोने लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शराबी मूर्ति के मलबे के पास बैठकर फूट-फूट कर रो रहे हैं और बार-बार कह रहे हैं, “मेरा बापू कहां गया? मेरा गांधी कहां है?” उनका यह अजीबोगरीब व्यवहार देखकर वहां मौजूद लोग भी आश्चर्य में पड़ गए.
शराब के नशे में चूर इन दोनों व्यक्तियों ने सड़क से गुजर रहे राहगीरों और बाइक सवारों को पकड़कर भी अपना दुख साझा किया, मानो वास्तव में महात्मा गांधी उनसे बिछड़ गए हों. इतना ही नहीं, नशे में एक व्यक्ति ने अपने साथी के सिर पर मिट्टी डाल दी और फिर दोनों आपस में गले लगकर जोर-जोर से रोने लगे. यह सब देखकर वहां खड़े लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पाए और इस मजेदार घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हाफिज सईद के मरने की खबर, सोशल मीडिया में हड़कंप
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शराबियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. हालांकि, कोई गंभीर अपराध न देखते हुए पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया. यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और वीडियो को बड़े चाव से देख रहे हैं.