Viral Video : होली पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. आपने भी इससे पहले होली का ऐसा मजेदार वीडियो शायद न देखा हो. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की साफ–सुथरी अपने घर से बाहर निकल रही है. इसी बीच मोहल्ले का एक लड़का अपने हाथ में रंग लेकर पहुंचता है. वह लड़की को रंग लगाता है. इसके बाद लड़की जो करती है, वो देखने लायक है. देखें वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि अपने ऊपर रंग लगने के बाद लड़की सबसे पहले लड़के को नहलाती है. इसके बाद उसके चेहरे पर क्रीम लगती है. उसे तैयार करती है. नए कपड़े पहनाती है. लड़की अपने हाथों से लड़के के बाल कंघी करती दिखती है. अब आता है वीडियो का सबसे मजेदार पार्ट. लड़की उस लड़के को तैयार करने के बाद उसके ऊपर रंग डाल देती है. लड़के को हैप्पी होली के बदले सेम टू यू बोलती हुई दिखती है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
इसके बाद लड़के को समझ आता है कि लड़की ने ऐसा क्यों किया. वीडियो को oy_dangode921 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसपर लगातार रिएक्शन यूजर दे रहे हैं.