Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सुअर को स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क के किनारे एक ट्रक और एक स्कूटी पास में खड़े हैं. ट्रक के ऊपर एक सुअर खड़ा है और वह एकटक होकर स्कूटी को देख रहा है. देखते ही देखते वह ट्रक से कूदकर स्कूटी पर जाकर खड़ा हो जाता है. बैलेंस बिगड़ने से सुअर गिरकर स्कूटी पर लेट जाता है. तभी अचानक से स्कूटी भी स्टार्ट हो जाती है.
हैरानी तो तब होती है जब स्कूटी के चलने के बाद भी सुअर उसे नीचे नहीं गिरता है. उल्टा वह फिर से अपना बैलेंस बनाकर स्कूटी को चलाने लगता है. वह इसी तरह से चलाते हुए काफी दूर तक लेकर जाता है. सड़क से आ-जा रहे लोग सुअर को स्कूटी पर सवार देख हैरान हो जाते हैं और खड़े होकर वीडियो बनाने लगते हैं.
यह भी पढ़े: Viral video: दुल्हन का जूड़ा-चोटी हुआ पुराना, अब बालों से छतरी बनाने का आया जमाना