Viral Video: हर मां-बाप का सपना होता है कि वह अपने बच्चे को खुश और कामयाब होते देखे. वहीं बच्चों का भी सपना होता है कि वह एक दिन कुछ ऐसा कर दिखाएं जिससे उनके माता-पिता को उन पर गर्व हो. ऐसे ही अपने बेटे के लिए सपना देख रहे एक पिता और उन सपनों को पूराकर के दिखाने वाले बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भावुक हो रहे हैं.
बेटे ने पूरा किया मां-बाप का सपना
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग पिता अपने बेटे के सिर पर पगड़ी बांध रहे हैं. वहीं बाकी लोग फूलों की माल पहनाकर युवक को सम्मानित कर रहे हैं. सभी लोगों की आंखों में आंसू हैं और हो भी क्यों न, उनके बेटे ने भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की है. युवक के माता-पिता भेड़ चराने और बेचने का काम करते हैं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अपने बेटे को बेहतर पढ़ाई मिल सके इसके लिए संघर्ष में बिता दिया. बेटे ने भी अपने मां-बाप का सपना पूरा करने के लिए जी-जान लगाकर मेहनत की. जिसके बाद जब बेटा IAS ऑफिसर बनकर घर लौटा तो मां-बाप की आंखे खुशी के आंसुओं से भर गए. वीडियो में नजर आ रहा है जब बुजुर्ग बाप अपने बेटे के सिर पर पगड़ी बांध रहा है, तब उसकी आंखों में अलग ही चमक है. दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और आस-पास खड़े सभी लोग बधाई दे रहे हैं.
Proud father👏💐
— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) April 23, 2025
गडरिया का बेटा IAS बन गया है।🫡#UPSC2024
pic.twitter.com/1myxQ5lMUy
यह भी पढ़े: Watch Video : इंतजार करती रहेगी दुल्हन, दूल्हा नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान, शैतान सिंह की शादी खतरे में