Viral Videos: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला के कान में एक सांप घुस गया है. जिसे एक शख्स चिमटा के सहारे बाहर निकालने की कोशिश करता दिख रहा है. शख्स सांप को चिपटे से पकड़ने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन सांप बार-बार पिछल जाता है. वहीं महिला दर्द से कराहती नजर आ रही है. महिला को स्थानीय भाषा में कुछ बोलते हुए भी सुना जा सकता है. शख्स सांप को चिमटे से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन बाहर निकलने की जगह सांप और कान में घुसता चला जाता है.
वीडियो देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे
महिला के कान में सांप घुसने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो यूजर्स के लगातार कमेंट्स आने लगे. इंस्टाग्राम पर सांप वाले वीडियो को therealtarzann नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. हालांकि एक यूजर ने वीडियो को फेक बता दिया और इंस्टाग्राम पर लिखा, नकली सांप है. एक ने अन्य से पूछा किस-किस को यह सांप नकली लगा? वीडियो कब की है, कहां की है इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस लिए इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता.