26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: चांदी के कड़े के लिए बेटे ने रोक दिया मां का अंतिम संस्कार, वीडियो वायरल 

Viral Video: विराटनगर में अंतिम संस्कार के दौरान दो भाइयों में चांदी के कड़े को लेकर विवाद हो गया. एक बेटा चिता पर चढ़ गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया.

Viral Video: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. लीलो का बास की ढाणी गांव में एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के दौरान दो बेटों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक बेटा अपनी मां की चिता पर ही चढ़ गया. उसका आरोप था कि जब तक उसे अपनी मां के चांदी के कड़े नहीं दिए जाते, वह अंतिम संस्कार नहीं होने देगा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश फैला हुआ है.

जानकारी के अनुसार, गांव की एक वृद्ध महिला का निधन हो गया था. परिवारजन और ग्रामीण जब श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, तभी दोनों बेटों के बीच मां की संपत्ति, खासकर चांदी के कड़े को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक बेटे ने अंतिम संस्कार को रोकते हुए चिता पर चढ़ने का नाटकीय कदम उठा लिया. उसने साफ कह दिया कि जब तक कड़ा उसे नहीं दिया जाता, तब तक वह चिता से नहीं हटेगा.

मौके पर मौजूद रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने उसे काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. यह हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला, जिससे वहां मौजूद लोग असहज हो गए और पूरे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

इसे भी पढ़ें: कौन-से देश खाते हैं सबसे ज्यादा मांस? जानें भारत का नंबर

काफी देर बाद लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया और महिला का अंतिम संस्कार संपन्न हो पाया. इस पूरी घटना ने जहां पारिवारिक संबंधों को शर्मसार किया, वहीं यह समाज में बदलते मूल्यों और स्वार्थ की पराकाष्ठा का प्रतीक बनकर उभरी है. वीडियो वायरल होने के बाद गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग इसे सामाजिक पतन का उदाहरण मान रहे हैं और इस बात पर चिंता जता रहे हैं कि रिश्तों की अहमियत किस तेजी से खत्म होती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रूस ने भारत का सपोर्ट खुलकर क्यों नहीं किया? बदल गया पुराना दोस्त! 

इसे भी पढ़ें: किस देश के लोग पीते हैं सांप का खून? वजह जानकर कांप उठेगा कलेजा!    

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel