Viral Video: पड़ोसियों के बीच लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है. लेकिन क्या हो जब जुबानी लड़ाई मार-पीट पर उतर जाए? ऐसा ही एक पड़ोसीयो के बीच मार-पीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पड़ोसियों के बीच लड़ाई लात-घुस्सों से कई ज्यादा आगे बढ़ गई है. दोनों गुट एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक परिवार के सभी सदस्य घर की सीमा में रहते हुए पड़ोसी पर ईंट फेंककर हमला कर रहे हैं. वहीं, घर के बाहर खड़ा पड़ोसी बांस से उन पर हमला कर रहा है. दोनों एक-दूसरे पर ऐसे हमला कर रहे हैं कि मानो आज एक-दूसरे का हाथ-पैर तोड़कर मानेंगे. देखते ही देखते बांस डंडों से हमला करने के बाद बाहर खड़ा पड़ोसी भी उन पर ईंटें फेंकने लगता है. यह सिलसिला कई घंटों तक ऐसे ही चलता रहता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kumardeepak7888 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है.
https://www.instagram.com/reel/DKWb4tyo9aA/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़े: Viral Video: दूल्हे और महिला की लड़ाई में दुल्हन बनी बलि का बकरा, कुटाई का वीडियो वायरल