Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर पर चढ़ते हुए नजर आ रहा है. लेकिन इस वीडियो की खास बात यह है कि वह व्यक्ति हाथ में बैग नहीं, बल्कि एक साइकिल पकड़े हुए है. यह वीडियो तब और भी दिलचस्प बन जाता है जब वह व्यक्ति आराम से एस्केलेटर पर चढ़ते हुए ऊपर पहुंच जाता है और वहां के प्लेटफॉर्म बोर्ड दिखाई देते हैं. जिससे यह साफ हो रहा कि यह वीडियो किसी रेलवे स्टेशन का है.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Lusifer__Girl नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, “ये बस बिहार में ही मिल सकता है देखने को.” वीडियो में इस व्यक्ति का साइकिल के साथ एस्केलेटर पर चढ़ना दर्शकों को हैरान करने के साथ-साथ हंसी का कारण बन रहा है.
लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार और रोचक कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बिहार हमेशा अलग चीजें करता है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “बिहार में सब संभव है.” एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “बिहार बिगनर्स के लिए नहीं है.” जबकि कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि उन्हें एमपी में भी ऐसा कुछ देखने को मिला था.
इसे भी पढ़ें: पहले सौरभ का दिल चीरा, फिर गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा
इसे भी पढ़ें: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान