Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला पार्लर में बैठी हुई है. एक व्यक्ति उनके बालों को काट रहा है. वह धीरे-धीरे उनके बालों को काटकर उन्हें गंजा करने लगता है. महिला अपने बालों को इस तरह कटता देखकर रोना शुरू कर देती है. यह देख महिला के बाल काट रहा व्यक्ति उनके सामने ही अपने बालों को काटकर खुद को गंजा कर लेता है. यह देख महिला और भावुक हो जाती है.
महिला अपने बाल क्यों कटवा रही है, इसका कारण तो नहीं पता चला है, लेकिन उन्हें इस तरह से रोते देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी मजबूरी में बालों को कटवा रही होगी. महिला का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्लर में कार्य कर रहे सभी लोग अपने बाल काट देते हैं. यह देख महिला को थोड़ी हिम्मत मिलती है. वह भी अपने सारे बाल कटवा लेती है. वह सभी का नम आंखों से धन्यवाद करती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को शेयर किया गया है @jvybinsta नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर.
यह भी पढ़े: Viral Video : हम बिहारी बोल रहे हैं, हमसे बहस जिंदगी तहस–नहस, देखें मजेदार वीडियो