Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान की एक अनोखी शादी की रस्म को दिखाया गया है. इस रस्म में दूल्हा तलवार की म्यान से सजी थालियों को हटाता है, और दुल्हन उन्हें पीछे-पीछे समेटती चलती है. यह दृश्य किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा है.
वीडियो को योगेश गहलोत ने अपने अकाउंट @yogeshgehlod0777 से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है “भारतीय संस्कृति”। हालांकि, इस रस्म के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “अगर घर में थालियां बिखरी हैं, तो एक अच्छी पत्नी का कर्तव्य है कि वह उन्हें समेटे और सबको साथ लेकर चले.” किसी ने इसे “अच्छी ट्रेनिंग” करार दिया, तो किसी ने कहा, “ये तो बस एक और नौटंकी है.” कुछ यूजर्स ने इस रस्म की भव्यता की तारीफ की, लेकिन एक ने तो हद ही कर दी, बोला, “जागीरदारों के यहां तो ये रस्म इतनी शानदार होती है कि ये तो साधारण लग रही है.”
हालांकि यह रस्म राजस्थान की एक खास परंपरा का हिस्सा है लेकिन इंटरनेट की दुनिया में यह रस्म एक नया ट्रेंड बन गई है. लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.